किआ सेल्टोस (Kia Seltos)
किआ सेल्टोस - स्पेसिफिकेशन , फ़ीचर्स, इंजन ,क़ीमत ,रंग विकल्प
किआ मोटर्स ने ऑटो एक्सपो 2020 में किआ सेल्टोस को लॉन्च किया है। मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में कुछ ही समय में यह गाड़ी इतनी लोकप्रिय हो गई की इसने सीधे इस सेगमेंट में बादशाहत रखने वाली ह्यूंदै क्रेटा (Hyundai Creta) को टक्कर दी। इसी किआ सेल्टोस को दो वेरिएंट एचटी लाइन और जीटी लाइन में पेश किया गया है, इनमें कई वेरिएंट का ऑप्शन उपलब्ध है। जिसके एचटी लाइन में एचटीई, एचटीके, एचटीके प्लस, एचटीएक्स और एचटीएक्स प्लस जैसे वेरिएंट का विकल्प रखा गया है। वहीं, जीटी लाइन में जीटीके, जीटीएक्स और जीटीएक्स प्लस का ऑप्शन मिलेगा। सेल्टोस की की वजह से किआ पिछले कई महीनों में अपनी अब तक की सबसे अधिक बिक्री बढ़ाने में सफल रही|
किआ सेल्टोस के फ़ीचर्स –
कॉम्पैक्ट एसयूवी में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, बॉस का साउंड सिस्टम, हैड-अप डिस्प्ले, पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, सनरूफ, वेंटिलेटेड सीटें, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एयर प्यूरिफायर और रियर एसी वेंट जैसे फीचर दिए गए हैं। कंपनी ने इसमें यूवीओ कनेक्ट नामक फ़ीचर दिया है जिसमें 30 से ज्यादा कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी फ़ीचर्स दिए गए हैं| पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसके टॉप मॉडल में 6 एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), ब्रेक असिस्ट (BA), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल असिस्ट कंट्रोल (HAC), वेहिकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (VSM) और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं।
इंजन और ट्रांसमिशन –
मार्केट में किआ सेल्टोस को दो पेट्रोल और एक डीज़ल इंजन वेरिएंट के साथ उतारा गया है। कार के पेट्रोल वेरिएंट में 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड और 1.5 लीटर नैचरली एस्पिरेटेड इंजन का विकल्प दिया गया है। वहीं इसके डीज़ल वेरिएंट में 1.5 लीटर इंजन दिया गया है। सभी इंजन बीएस-6 मानकों पर अपग्रेड किए हुए हैं। 1.5 लीटर पेट्रोल और डीज़ल इंजन से कार को 115 पीएस का पावर आउटपुट मिलता है। वहीं 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 140 पीएस की पावर देने में सक्षम है। सेल्टोस में दिया गया टर्बो पेट्रोल इंजन भारत के कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट का सबसे पावरफुल इंजन है। किया सेल्टोस में इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल, सीवीटी, 7-स्पीड डीसीटी और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है।
कम्पेरिजन –
ऑटोमोबाइल्स मार्केट में किआ सेल्टोस का मुकाबला हुंडई क्रेटा निसान किक्स , रेनो कैप्चर, रेनो डस्टर और मारुति एस-क्रॉस से होगा। कीमत की बात करें तो यह टाटा हैरियर और एमजी हेक्टर को भी टक्कर दे रही है।
क़ीमत –
किआ सेल्टोस की कीमत 9.89 लाख रुपये से 17.34 लाख रुपये के बिच में है| मगर वेरिएंट के अनुसार ऑन रोड प्राइस की सूचि हमने आपकी जानकारी के लिए निचे दी है |
किया सेल्टोस कीमत सूची (वेरिएंट)
किया सेल्टोस कीमत सूची (वेरिएंट)
एचटीई जी
1497 सीसी, मैनुअल, पेट्रोल, 16.8 किलोमीटर/ लीटर
|
₹11.01 लाख
|
एचटीके जी
1497 सीसी, मैनुअल, पेट्रोल, 16.8 किलोमीटर/ लीटर
|
₹11.86 लाख
|
एचटीई डी
1493 सीसी, मैनुअल, डीजल, 20.8 किलोमीटर/ लीटर
|
₹12,18,497 लाख
|
एचटीके प्लस जी
1497 सीसी, मैनुअल, पेट्रोल, 16.8 किलोमीटर/ लीटर2 months waiting
|
₹ 13.23 लाख
|
एचटीके डी
1493 सीसी, मैनुअल, डीजल, 20.8 किलोमीटर/ लीटर
|
₹13.58 लाख
|
एचटीके प्लस डी
1493 सीसी, मैनुअल, डीजल, 20.8 किलोमीटर/ लीटर
|
₹ 14.74 लाख
|
एचटीएक्स जी
1497 सीसी, मैनुअल, पेट्रोल, 16.8 किलोमीटर/ लीटर
|
₹ 15,05,993 लाख
|
एचटीएक्स प्लस एटी डी
1493 सीसी, ऑटोमेटिक, डीजल, 17.8 किलोमीटर/ लीटर
|
₹ 15.91 लाख
|
जीटीके
1353 सीसी, मैनुअल, पेट्रोल, 16.1 किलोमीटर/ लीटर
|
₹ 15,85,754 लाख
|
एचटीएक्स आयवीटी जी
1497 सीसी, ऑटोमेटिक, पेट्रोल, 16.8 किलोमीटर/ लीटर
|
₹16.19 लाख
|
एचटीएक्स डी 1493 सीसी, मैनुअल, डीजल, 20.8 किलोमीटर/ लीटर
|
₹16.6 लाख
|
जीटीएक्स
1353 सीसी, मैनुअल, पेट्रोल 16किमि/लि
|
₹ 17.56 लाख
|
एचटीएक्स प्लस डी
1493 सीसी, मैनुअल, डीजल, 20.8 किलोमीटर/ लीटर
|
₹ 18.0 लाख
|
जीटीएक्स डीसीटी
1353 सीसी, ऑटोमेटिक, पेट्रोल, 16.2 किलोमीटर/ लीटर
|
₹ 18.7 लाख
|
जीटीएक्स प्लस
1353 सीसी, मैनुअल, पेट्रोल, 16.1 किलोमीटर/ लीटर
|
₹ 18.7 लाख
|
एचटीएक्स प्लस एटीडी
1493 सीसी, ऑटोमेटिक, डीजल, 17.8 किलोमीटर/ लीटर
|
₹ 19.17 लाख
|
जीटीएक्स प्लस डीसीटी
1353 सीसी, ऑटोमेटिक, पेट्रोल, 16.8 किलोमीटर/ लीटर
|
₹19.84 लाख
|
जीटीएक्स प्लस एटीडी
1493 सीसी, ऑटोमेटिक, डीजल, 17.8 किलोमीटर/ लीटर
|
₹20.33 लाख
|
किया सेल्टोस
के प्रमुख स्पेसिफिकेशन –
arai माइलेज
|
17 किलोमीटर/ लीटर
|
इंजन
डिस्पलेसमेंट (सीसी)
|
1493
|
सर्विस cost (avg. ऑफ 5
years)
|
₹ 4700
|
बूट स्पेस
(लीटर)
|
433
|
अधिकतम
पावर (बीएचपी @आरपीएम)
|
113.4bhp@4000rpm
|
किआ
सेल्टोस रंग विकल्प
किआ सेल्टोस कुल 11 रंग विकल्पों में उपलब्ध है। जिसमें इंटेंस रेड, पंची ऑरेंज, ऑरोरा ब्लैक पर्ल के साथ स्टील सिल्वर, ग्लेशियर व्हाइट, स्टील सिल्वर, ऑरोरा ब्लैक पर्ल, पंची ऑरेंज के साथ ग्लेशियर व्हाइट पर्ल, इंटेलिजेंस ब्लू, ऑरोरा ब्लैक पर्ल के साथ ग्लेशियर व्हाइट पर्ल, ग्रेविटी ग्रे, इंटेंस रेड के साथ ऑरोरा ब्लैक पर्ल कलर शामिल हैं।
किआ सेल्टोस कुल 11 रंग विकल्पों में उपलब्ध है। जिसमें इंटेंस रेड, पंची ऑरेंज, ऑरोरा ब्लैक पर्ल के साथ स्टील सिल्वर, ग्लेशियर व्हाइट, स्टील सिल्वर, ऑरोरा ब्लैक पर्ल, पंची ऑरेंज के साथ ग्लेशियर व्हाइट पर्ल, इंटेलिजेंस ब्लू, ऑरोरा ब्लैक पर्ल के साथ ग्लेशियर व्हाइट पर्ल, ग्रेविटी ग्रे, इंटेंस रेड के साथ ऑरोरा ब्लैक पर्ल कलर शामिल हैं।