इकोस्पोर्ट बीएस 6 (Ford ecosport BS 6)
क्या आप भी फोर्ड इकोस्पोर्ट का इंतेजार कर रहे है जो बीएस 6 से लेस है?
फ़ोर्ड ने अपनी सब कॉम्पैक्ट एसयुव्ही इकोस्पोर्ट का नया मॉडल लॉन्च किया हैं,जिसका भारतीय ऑटोमोबाइल्स में सबको बेसब्री से इंतेजार था| और यह बीएस6 से लेस है|अब जरुरी है यह जानना की यह नयी स्टाइलिश इकोस्पोर्ट हमारी उम्मिदोंपर वाकही में खरा उतर रही है या नहीं भी,तो चलिए इसके बारे में थोड़ी बहोत जानकारी लेते है|
नयी फोर्ड इकोस्पोर्ट का जो लुक है,वह मौजूदा मॉडल से जादा अलग नहीं है,फिर भी इस नए एसयुव्ही ने पहले से जादा आकर्षक लगने में कोई कसर नहीं छोड़ी|
साथ ही इसमें कुछ मॉडर्न फ़ीचर्स और अपडेटेड इंजन मिल रहा है|
अगर इसके स्टाइल की बात की जाये तो मौजूदा एकोस्पोर्ट की स्टाइलिंग क्रॉसओवर जैसी है जबकि यह नया बीएस VI मॉडल ज्यादा एसयुव्ही जैसा दिख रहा हैं|

इंजन
नयी बीएस 6 इकोस्पोर्ट पेट्रोल और डीज़ल जैसे दोनों वरिएंट में उपलब्ध हैं|जिसमें १.५ लिटर Tdci डीज़ल इंजन १०० PS पॉवर देता है और 215 Nm का टौर्क जनरेट करता है जो 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है|
साथ ही कंपनी की लाइन अप में 3 सिलेंडर १.५ लिटर Ti-VCT पेट्रोल इंजन है जो १२२ PS पॉवर देते हुए 149 Nm टौर्क जनरेट करता है|पेट्रोल इंजन में 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन 6 स्पीड आटोमेटिक ट्रांसमिशन का आप्शन है|
कम्पनी के दावे के मुताबिक पेट्रोल इंजन 15.9 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है,वही डीज़ल इंजन 21.7 किलोमीटर प्रति लिटर का माइलेज देता है|
इस बीएस 6 स्टेज नयी इकोस्पोर्ट पर 100,000 किलोमीटर या फिर स्टैण्डर्ड 3 साल तक की फैक्टरी वारंटी कंपनी द्वारा मिलेगी|
कंपनी की मने तो उनका दावा है की वह सेगमेंट में सबसे कम कॉस्ट ऑफ़ ओनरशिप ऑफर करेंगे|

फ़ीचर्स
नए इकोस्पोर्ट की बढ़िया फ़ीचर्स के बारे में बात की जाये तो इसमें एसवाईएनसी 3 इन्फोटेंमेन्ट सिस्टम ,८ इंच का टचस्क्रीन,एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो जैसे फ़ीचर्स टॉप वेरिएंट में दिए गए है|सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग्स भी लगाये गए है|
इन सब के आलावा इलेक्ट्रिक सनरूफ,डीआरएल हेडलैंप,प्रोजेक्टर हेडलैंप मिलेंगे,जो नार्मल हेलोजन हेडलैंप है|
हेडलैंप के निचे फोगलैंप हाउसिंग मिल रही है जो की पियानो फिनिंशिंग हैं जिसकी वजह से इस नए इकोस्पोर्ट का फ्रंट लुक काफी शानदार लगता है|
इसमें ड्यूअल टोन बम्पर के साथ फ्रंट लोवर ग्रिल भी पियानो फिनिश में दी गयी है|
कीमत
अब इस लोकप्रिय कॉम्पैक्ट एसयुव्ही बीएस 6 पेट्रोल की कीमत 8.04 लाख रुपए(एक्स शोरुम) है|वही इसके तो वरिएन्त को 11.58 लाख रुपए की शुरुवाती कीमत पर बाजार में उतारा है|
अब इकोस्पोर्ट बीएस 4 और बीएस 6 वेरिएंट की कीमत में अंतर की बात करे तो बीएस 6 वेरिएंट सिर्फ13,000 रुपए महंगे हो गए है|